नई दिल्ली/नवप्रदेश। रिलेशनशिप एक ऐसी चीज है, जिसमें इंसान एक-दूसरे के साथ रहकर बहुत खुश रहता है। रिलेशनशिप का मतलब ही होता है एक-दूसरे के भरोसे (GF-BF Reletionship) को बनाए रखना।
अगर आपका पार्टनर आपका भरोसा तेड़ दे तो ये आपके लिए बहुत ही बुरी स्थिति हो जाती है और ऐसे रिलेशनशिप में खुद को संभालना मुश्किल (GF-BF Reletionship) हो जाता है।
बता दें कि अमेरिका में एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ। एक दिन कॉलेज में एक लड़की के एमएमएस फैलने की खबर सामने आई। जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया।
जिस लड़की का एमएमएस लीक हुआ था वह उसके एक्स की गर्लफ्रेंड (GF-BF Reletionship) थी। जिसके बाद पता चला कि वो एमएमएस उके बॉयफ्रेंड ने ही वायरल किया है।
जिस शख्स को प्यार किया, वह शैतान था। ये सब देखने के बाद ही मैंने उससे तुरंत ब्रेकअप कर लिया। मैंने काफी आराम से ब्रेकअप किया क्योंकि मुझे डर था कि कहीं वह मेरा भी MMS वीडियो का बना लें।