इंदौर, नवप्रदेश। देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी लड़की की शादी तय होने के बाद उसका प्रेमी बवाल काटने के लिए सात फेरे से पहले पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही एक और मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला,
जब एक लड़की की शादी पक्की हुई तो उसे डर था कि कहीं उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसकी शादी में आकर हंगामा न मचाए। लड़की उससे पहले ही थाने में जाकर उसके खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज करवा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्ता टूटने की डर से लड़की थाने पहुंच गई और उसने सनकी प्रेमी पर केस दर्ज करा दिया है।
इंदौर में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज करवाया है। युवती की शादी होने वाली है और उसे डर है कि युवक की इन हरकतों के कारण उसकी शादी टूट सकती है। आरोपी युवक को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के हिम्मत नगर निवासी आकाश उर्फ खुश पिता राधेश्याम निगवाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. उसकी पूर्व प्रेमिका के द्वारा ही केस दर्ज करवाया गया है।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, युवक लगातार उसके घर के आसपास चक्कर लगा रहा था, पीछा कर छेड़खानी करता था। युवती की पंद्रह दिन बाद शादी होने वाली है।
युवती को आशंका थी कि युवक की इन हरकतों के कारण कहीं उसका विवाह न टूट जाए। ऐसे में युवती ने थाने आकर पूर्व प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक पर पूर्व में भी अलग-अलग तीन केस दर्ज है।
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि युवती का कहना है कि पहले युवक से उसकी जान पहचान रही है। कुछ आपत्तिजनक फोटो कंटेंट युवक के मोबाइल में हो सकता है। इस आधार पर वह ब्लैकमेल करने की भी कोशिश करता है।