Site icon Navpradesh

जर्मनी में जलवायु प्रदर्शन में हजारों लोग जुटे

होचन्यूकिर्च । जर्मनी में सबसे बड़ी लिग्नाइट कोयला खदानों में से एक के पास स्थित होचन्यूकिर्च गांव में हजारों लोगों ने शनिवार को आयोजित जलवायु प्रदर्शन में भाग लिया। यह प्रदर्शन यूरोपीय संघ के नेताओं की एक बैठक के बाद हुआ है जिसमें वे पर्यावरण की सुरक्षा संबंधी योजना पर सहमति बनाने में नाकाम रहे।जर्मन पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर सुरक्षा प्रबंध किए गए थे ताकि प्रदर्शनकारी ओपन कास्ट खदान और पास के बिजली संयंत्रों का घेराव नहीं कर सकें। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार पर दबाव बढ़ाना काफी जरूरी है। जर्मनी में महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद चांसलर आंगेला मर्केल ने हाल ही में उस विचार का समर्थन किया था जिसके तहत 2050 तक पूरी जर्मन अर्थव्यवस्था को जलवायु के अनुकूल बनाने का प्रस्ताव है।  जलवायु अनुकूल बनाने का अर्थ है कि मानव निर्मित ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं होगा। बता दें कि इस वक्त कई यूरोपीय देशों में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

Exit mobile version