मेरठ, नवप्रदेश। मेरठ में ब्रांडेड कांपनी के नाम पर नकली जूते बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी (Generic Brand) की। इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के लगभग 11 लाख रुपये के जूते बरामद किए।
कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने लालकुर्ती बाजार में छापा मारा। जहां दो दुकानों पर लाखों के जूते बरामद हुए। कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि भारी मात्रा में उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली जूते मार्केट में बेचे (Generic Brand) जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर कंपनी के एडवाइजर सहित थाना पुलिस ने छापेमारी की।
कंपनी का डिजाइन और लोगो कॉपी करके हुबहू नकली जूता तैयार बेचा जा रहा था। पिछले काफी समय से इन दुकानदारों की धोखाधड़ी से कंपनी को लाखों का नुकसान (Generic Brand) हो रहा था।
पुलिस का कहना है कि लगभग ₹11 लाख रुपये के जूते इन दुकानदारों से बरामद किए गए हैं। वहीं इन दुकानदारों ने बताया कि वो यह जूते बेचने के लिए दिल्ली की गफ्फार मार्केट से लाते हैं।
लगातार हो रहे नुकसान के बाद कंपनी के एडवाइजर ने नकली जूते बेचे जाने की शिकायत मेरठ एसएसपी से की। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिए। बरामदगी के आधार पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।