Site icon Navpradesh

महंगा हुआ गैस सिलेंडर, 15.50 रुपए बढ़े दाम

gas cylinder, 15.50 rupees dearer, 15.50 rupees,

cylender

नई दिल्ली/नवप्रदेश। गैस सिलेंडर (gas cylinder) अब 15.50 रुपए (15.50 rupees) महंगा (dearer) हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपये (15.50 rupees) बढ़ा दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपए का मिलेगा।

अगस्त में इसकी कीमत (price) 574.50 रुपए थी। दो महीने कीमतों (price) में लगातार कमी के बाद यह वृद्धि की गयी है। कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर (cylinder) अब 601 रुपए की बजाय 616.50 रुपए, मुम्बई में 546.50 रुपये की बाजय 562 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये की बजाय 606.50 रुपये में मिलेगा।

Exit mobile version