नवप्रदेश संवाददाता
गरियाबंद। गरियाबंद थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर के जंगल में जोड़ा हाथी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। संबलपुर में हाथी देखने स्थानीय लोगो के अलावा आसपास के ग्रामीण भी पहुँचे थे। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश जगत स्टॉप के साथ मौके पर पहुँच जंगल मे विचरण कर रहे हाथी को भगाया। अभी भी क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है जिसके चलते ग्रामीण भयभीत है। इलाके में लोगो को हाथी से सतर्क रहने हिदायत भी दिया गया है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से 2 हाथी छुरा क्षेत्र के जंगल मे घुस आया है,आसपास में ही दोनों हाथियों को विचरण करते निरन्तर देखा जा रहा है। वह विभाग हाथी को भगाने किसी भी तरह से कोई दिलचस्पी नही दिखाई है। सिटी कोतवाली गरियाबंद से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम संबलपुर के जंगल मे 2 हांथी देखने पर ग्रामीण के द्वारा थाना प्रभारी गरियाबंद को सूचित करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत थाना स्टॉफ एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के सांथ ग्राम संबलपुर जाकर गांव वालों को हिदायत देकर हांथी को जंगल की ओर भगाया गया। आस पास के गांव वालों को सजग रहने हिदायत दिया गया।