कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर के निर्देश पर 26 नवंबर को गरियाबंद में जिला स्तरीय रोजगार मेला (Gariaband Job Fair) गरियाबंद में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 1,594 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 10,000 से 25,000 तक मासिक सैलरी की पेशकश की गई है।
तकनीकी–गैर तकनीकी मिलाकर 1,500 से अधिक पद
रोजगार मेले में सुरक्षा गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, मार्केटिंग सहायक, टीम मैनेजर, टेंडर एजेंट, टेलीकॉलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, रसोईया, केयरटेकर, आया, स्पीच थेरेपिस्ट सहित कई भूमिकाओं के लिए आवेदन लिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण आधारित ट्रेडों—वेल्डिंग, प्लंबिंग, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज, ड्रायवाल फॉल सीलिंग, ब्यूटी, ऑटोमोटिव टू-व्हीलर आदि में भी भर्ती व प्रशिक्षण के अवसर रहेंगे।
योग्यता—8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक को मौका
मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, पीजीडीसीए और डिप्लोमा धारकों के लिए अवसर खुले हैं। उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होना होगा।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर, कई सेक्टर्स में भर्ती
जिला प्रशासन के अनुसार, इस रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा बेहतर सैलरी पैकेज की पेशकश की जा रही है। सुरक्षा, मार्केटिंग, हेल्थकेयर, सर्विस सेक्टर, टेक्निकल ट्रेड्स और मैनेजमेंट प्रोफाइल सहित कई क्षेत्रों में भर्ती का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय गरियाबंद के दूरभाष 07706-241269 और मोबाइल +91-93295-59607 पर संपर्क किया जा सकता है।

