Site icon Navpradesh

Garbage Bag : इस ब्रांड ने लॉंच किया दुनिया का सबसे महंगा कूड़ा फेंकने वाला बैग, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Garbage Bag,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। बड़े-बड़े ब्रांड ट्रेंड के हिसाब से चीजें लॉंच करते हैं और वे चीजें सिर्फ ब्रांड के नाम पर लाखों में बिकती भी है। ऐसा ही एक फेमस ब्रांड Balenciaga ने किया है। इस ब्रांड ने लोगों की सोच से हटके ही कुछ लॉंच (Garbage Bag) किया है।

जिसको आप सोच भी नहीं सकते। इस ब्रांड ने कूड़ा फेंकने वाला बैग लॉंच किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 42 हजार बताई जा रही है। इन बैग को मॉडल अपने हाथों में लेकर फैशन शो में चल (Garbage Bag) चुके हैं।

कंपनी ने कूड़ा फेंकने के बैग को ‘ट्रैश पाउच’ (Trash Pouch) नाम दिया है। बलेनसिएज ने अपना अनूठा प्रोडक्‍ट लॉन्‍च तो कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कंपनी (Garbage Bag) ट्रोल हो गई।

बैग के फोटो ऑनलाइन जहां छाए हुए हैं। ये ‘Balenciaga’s Fall 2022 ready-to-wear collection’ में भी दिखाई दिए थे, जहां मॉडल इन्‍हें अपने हाथ में लेकर चल रहे थे। अब कूड़ा फेंकने के बैग लोग स्‍टोर में जाकर खरीद सकते हैं।

इनकी डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में बहुत ‘स्‍पेशल’ नहीं लग रहे। बैग नीला, पीला, काला और सफेद रंग में मौजूद है। इस बैग के फ्रंट में Balenciaga का लोगो लगा है।

Exit mobile version