लारेंस विश्नोई गैंग की तर्ज पर मिडिया संस्थानों को कॉल और पोस्ट भेजने वाला अमन-मयंक गैंग
रायपुर/नवप्रदेश। Gangster; Shooters Taking Help Of Social Media : लारेंस विश्नोई गैंग की तरह ही अमन साहू गैंग के हैंडलर मयंक सिंह की यूके से एफबी पर पोस्ट से बवाल मच गया है। आमतौर पर लारेंस विश्नोई गैंग ही अपराध को अंजाम देने के बाद इस तरह सोशल मिडिया में पोस्ट डालकर घटना की जिम्मेदारी लेता रहा है। प्रायः देखने में यह आया है कि मिडिया संस्थानों को कॉल करके पोस्ट भेजकर ये गिरोह खुद की ब्रांडिंग करते हैं।
रायपुर में कारोबारी पर की गई फायरिंग की घटना के बाद आज रविवार को गैंगस्टर मयंक सिंह ने छत्तीसगढ़ के एक समाचार पत्र समूह के जीएम को फोन कर अपना परिचय दिया और कहा कि रायपुर में आज-कल मेरा नाम सुन रहे होंगे। आवाज क्लियर नहीं थी इसलिए उसने ने फोन बंद करके एक मैसेज भेजा। जिसमे लिखा- मैं अपने बास को परेशान और प्रताड़ित करने वाले को दंडित करके, गुरुदक्षिणा स्वरूप भेंट करूंगा…।
बता दें कि पिछली दफा थाईलैंड से बैठकर हैंडलर मयंक सिंह शूटर्स को हैंडल कर रहा था। अमन साहू गैंग का संचालन वही कर रहा है। झारखंड में काम कर रहे अमन साहू गैगस्टर्स की तमाम हैंडलिंग अब इंटरनेट और एप कालिंग पर टिकी है। क्योंकि आसानी से इनका लोकेशन ट्रेस कर पाना पुलिस के लिए भी खासी चुनौतीभरा है। अब तो ऐसे भी सॉफ्टवेयर का उपयोग गैंगबाज करने लगे हैं जिनके सिम या कॉल लोकेशन भी विदेश का बताता है और संभवतया वो कॉल भारत के ही किसी जगह से किये जाते हैं।