Site icon Navpradesh

Gangrape Victim Brother Murdered : समझौता नहीं करने पर गैंगरेप पीड़िता के भाई की कर दी हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Gangrape Victim Brother Murdered,

बुलंदशहर, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है। मामला आहार थाना क्षेत्र का है। यहां पहले नाबालिग लड़की से रेप किया गया। जब पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष से समझौता (Gangrape Victim Brother Murdered) नहीं किया तो लड़की के भाई की हत्या करके उसका शव पेड़ से लटका दिया।

पुलिस ने गैंगरेप के दो आरोपियों को तो अरेस्ट कर लिया है। लेकिन मर्डर मामले में पुलिस वादी और पीएम रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान (Gangrape Victim Brother Murdered) उठा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गैंगरेप के मामले में नामजद दो लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पहले एक आरोपी को गिरफ्तार (Gangrape Victim Brother Murdered) किया गया। फिर बाद में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इसी बीच 20 अगस्त को आरोपी पक्ष के 5 लोगों ने गांव प्रधान के साथ मिलकर पीड़िता के भाई को बुलाया और मामले में समझौता करने को कहा। पीड़िता के भाई ने समझौता करने से इनकार कर दिया और वहां से चला गया।

काफी देर बाद जब पीड़िता का भाई घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसे तलाशना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसका शव गांव के ही बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव पर चोटों के निशान भी मिले हैं।

बताया जा रहा है कि पीड़िता का भाई गैंग रेप मामले में पैरवी कर रहा था और आरोपी पक्ष समझौते के लिये दबाव बना रहा था। जब पीड़िता का भाई समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी हत्या कर दी गई और पेड़ पर शव लटका दिया गया। पीड़िता के पिता ने पुत्र की हत्या के मामले में गांव प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

एसपी बीबी चौरसिया ने बताया कि थाना आहार क्षेत्र में एक शख्स का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सभी बिंदुओं पर इसमें जांच कराई जा रही है किस तरीके से घटना घटित हुई इसमें फॉरेंसिक टीम भी लगाई गई है। मौके से उन्होंने साक्ष्य एकत्रित किए साथ ही इसमें मेडिकल लीगल सेल से ओपिनियन भी लिया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version