Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : रायपुर में नाबालिग लड़की से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, रात 3:30 बजे…

gang rape in raipur, three accused rape minor girl in raipur, navpradesh,

gan rape in raipur

Gang rape in raipur : घर के सामने से नाबालिग को अपने साथ ले गए थे तीनों आरोपी

रायपुर/नवप्रदेश। gang rape in raipur : रायपुर में चलती कार मेंं 14 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape in raipur) का मामला सामने आया है। गुढिय़ारी थानांतर्ग इलाके की यह घटना 17 नवंबर की देर रात की है। इस मामले में पीडि़ता के पिता की शिकायत पर तीन युवकों पर रविवार को अपराध पंजीबद्ध हुआ है।

गुढिय़ारा थाने के टीआई ने नवप्रदेश को बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग को 17 नवंबर की देर रात करीब 3:30 बजे कॉल किया और कार में घूमने चलने की बात कही।

लड़की ने हामी भर दी और कहा कि वह अपने घर के सामने खड़ी रहेगी। फिर आरोपी कार से उसके घर के आगे गए और उसे अपने साथ लेकर चल दिए। और फिर कार में उससे दुष्कर्म किया। टीआई के मुताबिक आरोपी युवक लड़की के जान पहचान वाले ही हैं। उनका लड़की के घर में आना-जाना लगा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की उम्र 20-21 साल है।

Exit mobile version