Site icon Navpradesh

Gandhi Abuse Case : रायपुर पहुंचे बाबा कालीचरण, जिला कोर्ट में है आज पेशी

Gandhi Abuse Case: Baba Kalicharan reached Raipur, is present in the district court today

Gandhi Abuse Case

रायपुर/नवप्रदेश। Gandhi Abuse Case : महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाबा कालीचरण रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर जिला कोर्ट में कालीचरण की आज पेशी है। CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में पेशी होगी। महात्मा गांधी पर टिप्पणी के बाद कालीचरण 3 महीने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद थे।

उल्लेखनीय है कि बीते साल रविवार को रायपुर में आयोजित धर्म संसद 2021 में महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर कई विवादित बयान दिए। उन्होंने सन 1947 में हुए भारत के बंटवारे के लिए बापू को जिम्मेदार ठहराया और महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल भी किया। संत कालीचरण ने कहा कि ‘सन 1947 में हमने यह देखा है कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर इस्लाम ने कब्जा किया। मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को जिन्होंने उन्हें मार दिया।

महंत रामसुंदर ने छोड़ा मंच

कालीचरण महाराज के बाद धर्मसंसद में हंगामा मच गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने महाराज कालीचरण के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए अगले साल धर्म संसद में शामिल नहीं होने की बात कही। महंत रामसुंदर दास ने कहा कि धर्म संसद मंच से महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय बातें कही गई है। हम इसका विरोध करते हैं। मैं इस कार्यक्रम से ताल्लुक नहीं रखता। यह कहते हुए वे मंच छोड़कर (Gandhi Abuse Case) चले गए थे।

Exit mobile version