Site icon Navpradesh

G-20 Summit Airforce One : जो बाइडेन का रहेगा जलवा, कैडिलेक समेत 50 गाड़ियों का काफिला तैनात

G-20 Summit Airforce One :

G-20 Summit Airforce One :

बीस्ट गाड़ी में परमाणु, केमिकल, न्यूक्लियर अटैक भी है बेअसर, जिस रास्ते जायेंगे वहां भी निजी सुरक्षा

नवप्रदेश डेस्क। G-20 Summit Airforce One : राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन का ये पहला भारत दौरा है। बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पहुंचेंगे। एयरफोर्स वन के साथ एक दूसरा विमान बैकअप प्लेन भी होगा, जो आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

बैकअप प्लेन को सीक्रेट जगह पर रखा जाता है। अपने आप में ख़ास एयरफोर्स वन को मिनी पेंटागन के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें तमाम सुरक्षा उपकरण लगे होते हैं। एयरफ़ोर्स वन विमान हर तरह के हमलों से बचने में सक्षम है।

बंकर से कम नहीं एयरफोर्स वन और बीस्ट कैडिलेक

अमेरिकी राष्ट्रपति विमान से दिल्ली में लैंड करने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी के साथ करीब 50 गाड़ियों की सुरक्षा घेरा में सफर करेंगे। बीस्ट गाड़ी में परमाणु हमले को भी विफल करने की क्षमता है।

केमिकल, न्यूक्लियर अटैक भी इस पर बेअसर है। कार में 8 इंच मोटे दरवाज़े, पैनिक बटन, अलग से ऑक्सीजन सप्लाई, कार में राष्ट्रपति का मैचिंग ब्लड, सैटेलाइट फ़ोन रहत है, जो हर वक़्त पेंटागन से कनेक्ट रहता है।

बीस्ट के टायरों में स्पेशल स्टील रिम्स होता है। इसके टायर पंचर नहीं होते। फ़्यूल टैंक में स्पेशल फ़ोम होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति के काफ़िले में 50 सुरक्षा गाड़ियां होंगी।

Exit mobile version