Site icon Navpradesh

G-20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति को 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचना था, लेकिन नहीं आए; व्हाइट हाउस ने नहीं दी…

G20 Declaration :

G20 Declaration :

-चार दिवसीय दौरा अब तीन दिवसीय होगा

नई दिल्ली। G-20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिनों के लिए भारत दौरे पर आने वाले थे। इसके लिए उनका गुरुवार 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम था। लेकिन, वे कल नहीं आये। अब आज शाम वह जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस ने इस बारे में नई जानकारी दी है। बाइडेन आज शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय चर्चा होगी।

निर्धारित तिथि पर बाइडन के भारत नहीं आने के कारण उनका चार दिवसीय दौरा अब तीन दिवसीय होगा। मोदी के साथ बातचीत के बाद बाइडेन 9 और 10 सितंबर को जी-20 में शामिल होंगे। अमेरिका ने कहा है कि मोदी-बाइडेन मुलाकात में दुनिया की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा होगी। अमेरिका ने कोई कारण नहीं बताया है कि बाइडेन गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्यों नहीं आए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है। एयरपोर्ट से होटल तक मेहमानों के स्वागत के लिए देवो भव: की तर्ज पर व्यवस्था की गई है। दिल्ली में आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प भी पहले इस होटल में ठहर चुके हैं।

दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल के हर फ्लोर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात रहेंगे। बाइडेन होटल की 14वीं मंजिल पर दो बेडरूम वाले ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट ‘चाणक्य’ में रहेंगे। इसके लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है। अमेरिका बाइडेन के लिए सीक्रेट सर्विसेज के 300 अमेरिकी कमांडो तैनात करेगा।

Exit mobile version