Site icon Navpradesh

G-20 in CG Meeting: शाही मेहमाननवाजी, सुनहरी थाली, राजशाही बैठक ने जीता दिल

Last meeting of G-20 in Chhattisgarh today :

Last meeting of G-20 in Chhattisgarh today :

आज ब्राजील करेगा समिट का समापन, जी 20 वाटिका में 65 मेहमानों ने रोप देशी-विदेशी पौधे

रायपुर/नवप्रदेश। G-20 in CG Meeting : सुनहरी शाही थाली और शाही बैठक का इंतजाम किया गया, डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य का भी लुत्फ उठाया। रायपुर के मेफेयर लेक रिजॉर्ट में विदेशी मेहमानों ने एक साथ भोजन किया।

अतिथियों के लिए नवा रायपुर में जी 20 वाटिका बना दी गई है जहाँ उन्होंने पौधे भी रोपे। विदेशी मूल के पौधे भी लगाए गए। नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में वाहन पर सवार होकर घूमते डेलीगेट्स।

पहले दिन की बैठक में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई। नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के संबंध में नीति मार्गदर्शन पर चर्चा आयोजित की गई। मेहमानों ने बस्तर का गौर नृत्य और पंथी डांस भी देखा।

दूसरे सत्र में अमेरिका, ब्राजील, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर प्रेंजेटेशन दिया। आर्थिक सहयोगिता विकास संगठन (ओसीएडी), अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने प्रेजेंटेशन दिए। पहले दिन की बैठक में भारत सरकार की ओर से सलाहकार मौजूद रहे।

ब्राजील आज करेगा समिट का समापन

आज होने वाली बैठक में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा होगी। इसमें ब्रिटेन की अध्यक्षता में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया के विशेषज्ञों की ओर से जानकारी दी जाएगी। समापन ब्राजील करेगा।

नवा रायपुर में जी 20 वाटिका बना दी गई

65 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यहां पौधे लगाए। एनटीपीसी कार्यालय के पास स्थित एकात्म पथ पर ओवल शेप का गार्डन तैयार किया गया है। 1.2 हेक्टेयर में विकसित G-20 वाटिका का लैंडस्केप एरिया 9376 स्क्वायर मीटर का है।

Exit mobile version