-BJP को वेदांता, भारती एयरटेल, मुथूट, बजाज ऑटो, जिंदल गु्रप और TVS मोटर जैसी बड़ी कंपनियों से भारी फंड मिला
नई दिल्ली। Future Gaming buys bonds worth Rs 1368 crore: भारतीय स्टेट बैंक ने आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त चुनावी बांड से संबंधित सभी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। कुछ ही घंटों में चुनाव आयोग ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी। ‘फ्यूचर गेमिंग’ ने कुल 1 हजार 368 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं और तृणमूल कांग्रेस को 540 करोड़ का दान दिया है।
पूरी जानकारी उपलब्ध होने से अब यह स्पष्ट हो गया है कि किस तारीख को किस दानदाता ने किस राजनीतिक दल को कितना चुनावी चंदा दिया। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इलेक्शन बॉन्ड को लेकर सूचना जारी की।
बीजेपी को वेदांता, भारती एयरटेल, मुथूट, बजाज ऑटो, जिंदल ग्रुप और टीवीएस मोटर जैसी बड़ी कंपनियों से भारी फंड मिला है। वेदांता समूह ने भाजपा, कांग्रेस, बीजू जनता दल और तृणमूल कांग्रेस को चंदा दिया, भारती एयरटेल ने भाजपा, राष्ट्रीय जनता दल, शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) को चंदा दिया और मुथूट ने भाजपा, राकांपा को चंदा दिया।
फ्यूचर गेमिंग का सबसे बड़ा लाभार्थी तृणमूल कांग्रेस
‘फ्यूचर गेमिंग’ ने देश भर के अधिकांश राजनीतिक दलों को दान दिया है। 540 करोड़ रुपये के दान के साथ तृणमूल कांग्रेस ‘फ्यूचर गेमिंग’ की सबसे बड़ी लाभार्थी है। बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, वाईएसआर कांग्रेस को भी राजनीतिक चंदा दिया गया है।
सिक्किम में राजनीतिक दलों को 10 करोड़ से भी कम
राजनीतिक दलों के सबसे बड़े दानदाता फ्यूचर गेमिंग ने 1,368 करोड़ रुपये के बांड खरीदे। इस कंपनी ने डीएमके को 509 करोड़, वाईएसआर कांग्रेस को 160 करोड़, बीजेपी को 100 करोड़ और कांग्रेस को 50 करोड़ का चंदा दिया है। सिक्किम में राजनीतिक दलों सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 10 करोड़ से भी कम मिले हैं।
शिवसेना को 25 करोड़ रुपये दिए गए
हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग दूसरी सबसे बड़ी दानदाता है। कंपनी ने 1966 करोड़ के चुनावी बांड खरीदे हैं और बीजेपी, भारत राष्ट्र समिति और डीएमके इसके लाभार्थी हैं। कंपनी ‘क्विक सप्लाई’ ने 410 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और बीजेपी को 395 करोड़ रुपये और शिवसेना को 25 करोड़ रुपये दिए।
इस बीच उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने बीजेपी को चंदा दिया, जबकि बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को चंदा दिया। रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने कांग्रेस, बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को चंदा दिया।