-दो दिन पहले नई मशीन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी। tunnel collapse in uttarkashi: उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए है। उन तक फल, खिचड़ी, पानी और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। ये सब छह इंच पाइप के जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है। यानी 6 इंच का पाइप अब मजदूरों की आखिरी उम्मीद है। इससे मजदूरों के परिवारों को भी उम्मीद जगी है कि मजदूर जल्द ही सुरंग से बाहर आ जाएंगे।
रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम ने दो दिन पहले 20 नवंबर को 6 इंच के पाइप के जरिए मजदूरों तक सारा खाना पहुंचा दिया है। मंगलवार को मजदूरों को रात के खाने में शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और पाइप्ड चपाती भेजी गई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे को 11 दिन हो गए हैं। अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।