rashmi agdekar: अभिनेत्री रश्मि अगडेकर जो पिछले साल कोरोना पॉजिटिव आई थी और इस घातक वायरस से जंग लडऩे के बाद वो अब पूरी तरह स्वास्थ्य है। लेकिन इस साल कोविड-19 के नए स्ट्रेन से जो खतरा पनप रहा है उसे समझते हुए लोगो से सोशल मीडिया और व्हाटसअप के जरिये अपील कर रही है की वो अपना ध्यान रखे क्योंकि वर्तमान समय खाफी भयावह हो चुका है।
सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करके हम इस बिमारी को रोक सकते है। रश्मि अगडेकर फ्रंट लाइन वर्कर्स का महत्व समझते हुए कहा की ऐसे समय पर जब हम रोज़ कोरोना संक्रमितों संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है।
तभी कई सारे इन्फ्लुएंसर्स और एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया पर कोविड के रिसोर्सेज की जानकारी डाल के बोहोत मदद की है।
मेरा बस लोगो से निवेदन है की वो ऐसे समय पर बेसिक और कठोर प्रोटोकॉल्स को निभाए और अपने सेहत को प्रायोरिटी दे। हमारे फं्रट लाइन वर्कर्स इतनी मेहनत करने के बाद अब थक चुके है और अब ये हम सबकी जिम्मेदारी है की हम हमेशा अपना मास्क पहने रहे, लोगो से दूरी बना कर रखे और वायरस को बढऩे से रोकने के लिए हमे अपने सेहत का भी ख्याल रखना होगा।
जैसे की कोवीड का अब नया स्ट्रेन फैल रहा है तो ये हमारी जिम्मेदारी है की उसे रोका जाये। कोवीड-19 के फैलते ही रश्मि अगडेकर ने अपनी जिम्मेदारी समझ ली है और सभी से अनुरोध कर रही है की वो भी अपनी जि़म्मेदारी समझे।
अभिनेत्री ने हालही में इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्चर्स शेयर किये है जो हमे स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल कैसे फॉलो करना है उस समझ रही है। रश्मि अगडेकर ने कैप्शन में लिखा है की फ्रेंडली रिमाइंडर, सबसे पहले तो आप घर पे रहे अगर बहार निकलना जरूरी है तो य स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल्स को फॉलो करिये।
बहुत सारे लोग इस वायरस से लड़ रहे है। अगर आप की सेहत अच्छी है तो उसे वैसे ही रखें, ये दौर भी बीत जायेगा, हमें अपना कत्र्तव्य निभाना है अपना ख्याल रखते हुए और जैसे भी हो दूसरों की मदद करते हुए।
लव एंड लाइट, ब्रेकदीचैन। रश्मि अगडेकर ने कई बार कोवीड 19 की जागरूकता के बारे में कहा है और वे लगातार ऑक्सीजन बेड और ट्रीटमेंट की जानकारी देते रहती है ताकि लोग खुद को इस जानलेवा वायरस से बचा सके।