इस हफ्ते का शुक्रवार फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। 14 नवंबर को 10 बड़ी फिल्में (Friday Theatre Releases November 2025) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं — जिनमें बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘कांथा’, ‘काल त्रिघोरी’, ‘द रनिंग मैन’ जैसी मेजर रिलीज़ शामिल हैं। दर्शकों को इस हफ्ते हर जॉनर का मसाला मिलने वाला है रोमांस, एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और हॉरर तक।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ (Friday Theatre Releases November 2025) 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में आर. माधवन, इशिता दत्ता, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और यह फ्रेंचाइज़ी के पहले भाग से भी ज्यादा भावनात्मक व एंटरटेनिंग बताई जा रही है।
कांथा
साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान की ‘कांथा’ एक तमिल पीरियड-ड्रामा है। सेल्वमणि सेल्वराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और बड़े पैमाने पर शूट की गई है। ‘कांथा’ भी 14 नवंबर को देशभर में कई भाषाओं में रिलीज होगी।
काल त्रिघोरी
हॉरर-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘काल त्रिघोरी’ (Friday Theatre Releases November 2025) खास है। आदित्य श्रीवास्तव स्टारर इस फिल्म से अरबाज खान छह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सस्पेंस और डर का माहौल बना चुका है।
द रनिंग मैन
एडगर राइट के निर्देशन में बनी हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर ‘The Running Man’ 14 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में एक डायस्टोपियन दुनिया की कहानी दिखाई गई है, जहां इंसान अपनी आज़ादी के लिए सिस्टम से लड़ता है।
गाथा वैभव
पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर बनी ‘गाथा वैभव’ सुनील कुमार के निर्देशन में तैयार की गई है। फिल्म में आशिका रंगनाथ और एस.एस. दुष्यंत मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं।
दाऊद
तमिल सिनेमा की एक और एंट्री ‘दाऊद’ (Friday Theatre Releases November 2025) भी इस हफ्ते दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म में दथो राधारवी, लिंगा, साई धीना, अभिषेक और शरा अहम किरदारों में दिखेंगे।
स्कूल लाइफ
पुलिवेंदुला महेश के निर्देशन में बनी ‘स्कूल लाइफ’ युवाओं और छात्र जीवन पर आधारित फिल्म है। फिल्म में सावित्री कृष्णा, मुडे वरुण नायक और शन्नू शेख अहम भूमिकाओं में हैं।
लव ओटीपी
अनीश तेजेश्वर द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘लव ओटीपी’ भी 14 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनीश तेजेश्वर, जाह्नविका कलाकेरी और राजीव कनकला नजर आएंगे।
कुमकी 2
सुपरहिट तमिल फिल्म ‘कुमकी’ का सीक्वल ‘कुमकी 2’ (Friday Theatre Releases November 2025) भी इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है, जिसमें मथियाझगन, अर्जुन दास और श्रीता राव मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
बेबी गर्ल
‘बेबी गर्ल’ एक मलयालम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे अरुण वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कुंचाको बोबन और निविन पॉली मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

