दुर्ग/नवप्रदेश। Free Health Check up : एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर धमधा रोड़ चिखली दुर्ग में डायल 112 के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 4 मार्च से 6 मार्च तक 3 दिनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
तीन दिवसीय शिविर में दोपहर 11:00 A.M. से 3:00 P.M. के बीच विभिन्न बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।बता दें दुर्ग जिले में अपनी विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग पहचान बना चुके एस.आर. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। अस्पताल द्वारा इससे पहले भी स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे डायल 112 के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए 4 मार्च से 6 मार्च तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
एस.आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Free Health Check up) को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वैस्कुलर एवं कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ.रंजन सेनगुप्ता, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. विश्वमित्र बी दयाल, गैस्ट्रो सर्जन डॉ मनीष खरे, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.पी. केशरवानी व डॉ. धनेश जैन, अस्थि एवं वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम लाल व डॉ. दीपक सिन्हा, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कांडे, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ. बलराम साहू व डॉ. संगीता पात्रे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. छाया भारती व डॉ जे.एस. भाटिया , डॉ. वनश्री सिन्हा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रतन तिवारी व डॉ. अंकिता जोशी तथा जनरल सर्जरी विभाग से डॉ. आशीष अपनी सेवाएं देंगे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (Free Health Check up) शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 6262613200, 6262613300 6262613400 पर संपर्क किया जा सकता है।