Site icon Navpradesh

Free Dispensary : रायपुर में शुरू हुआ ‘दवाई का लंगर’, CM ने किया उद्घाटन

Free Dispensary: ​​'Dawai ka Langar' started in Raipur, CM inaugurated

Free Dispensary

रायपुर/नवप्रदेश। Free Dispensary : अब तक लंगर हमेशा खाने का लगाई जाती है लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार ‘दवाई का लंगर’ शुरू हुआ है, जिसका विधिवत उद्घाटन रविवार रात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। नाम के अनुरूप ‘दवाई का लंगर’ नि:शुल्क दवाखाना है। यह देवेंद्र नगर चौक पर खोला गया है। इसका संचालन क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन की ओर से किया जाएगा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श की सुविधा

दवाई के इस लंगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर नि:शुल्क परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर अंचल के साथ-साथ शहरों के सुव्यवस्थित तथा सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। इस कड़ी में नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने दवाई का लंगर और शंकर नगर ओवरब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर की पहल की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रविवार रात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘दवाई का लंगर’ का (Free Dispensary) उद्घाटन किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, विधायक डॉ. रश्मि सिंह, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहे।

शंकर नगर ओवरब्रिज का सौंदर्यीकरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसे महापौर निधि से स्वीकृत 59 लाख 83 हजार रुपए की लागत से संवारा गया है। इसमें एसीपी एवं क्लेडिंग कार्य, एल्यूमिनियम फ्रेमिंग, एमएस पाइप कार्य, लैंड स्कैपिंग, गार्डनिंग तथा टेक्सचर एवं पेंटिंग कार्य, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर एक्रेलिक एलईडी लाईट और एसीपी शीट के साथ फोटो एवं लाईटिंग कार्य किया गया है।

Exit mobile version