रायपुर/नवप्रदेश। Free corona vaccine to Indians : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सभी देशवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। यानी सरकार की ओर से किसी को भी इसके लिए शुल्क नहीं मांगा जाएगा।
हर्षवर्धन ने ये बात शनिवार को कोराना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेते हुए कही है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन को लेकर अब तक यह तय नहीं था कि वैक्सीन फ्री (free corona vaccine to indians) में लगेगी या इसके लिए पैसे देने होंगे।
और शुल्क देना होग तो कितना देना होगा। लेेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान से स्पष्ट हो गया कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए देश के नागरिकों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस बीच शनिवार को देश के सभी राज्यों में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन कराया गया। छत्तीसगढ़ के सात जिलों में भी ड्राई रन हुआ है।