Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेंगे चार केंद्रीय विद्यालय, सीएम ने जताया पीएम का आभार

There is a need to improve the image of the Revenue Department, Patwaris stuck at one place should be removed: CM Vishnudev Sai

रायपुर। Four new central schools छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेंगे चार नए केन्द्रीय विद्यालय, सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार जताया है। ये नए केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में खोले जाएंगे।

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के शुरू होने से राज्य के छात्रों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है। छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति ने देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है।

Exit mobile version