हैदराबाद/ए. । परिवार के चार सदस्यों के शव (four dead bodies in telangana house) एक घर के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं। इस मामले को लेकर काला जादू (black magic) की आशंका जाताई जा रही है। मामला तेलंगाना (telangana) के वानापार्थी जिले के नागापुर गांव का है।
जिस घर में चार लोगों के शव (four dead bodies in telangana house) मिले हैं उसके आंगन में एक गड्ढे के पास कुछ नींबू व नारियल पड़े मिले, जिसके कारण ग्रामीणों ने काला जादू (black magic) की आशंका जताई है।
तेलंगाना (telangana) के वानापार्थी जिले के नागापुर गांव के एक घर के अलग-अलग हिस्सों में चार शव मिले हैं। इनमें एक10 साल की बच्ची, 60 साल की बुजुर्ग महिला, उसकी 30 साल की बेटी व दामाद शामिल है।
हालांकि पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या इस मामले को सुसाइड का केस माना है। लेकिन आंगन में नींबू व नारियल मिलने से ग्रामीण काला जादू की आशंका जता रहे हैं। लेकिन 10 साल की बच्ची के गाल व पैरों पर जख्मों के निशान से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।