कांग्रेस पार्षद हत्याकांड के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गोली मारकर की गई थी हत्या |

कांग्रेस पार्षद हत्याकांड के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गोली मारकर की गई थी हत्या

Four accused in the Congress councilor murder case were killed by the police

Parshad Murder

भिलाई/नवप्रदेश। Parshad Murder : भिलाई के हथखोज में 15 नवम्बर को हुए कांग्रेस पार्षद हत्याकांड मामले में भिलाई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा आज शाम पुलिस करने वाली है। पुलिस ने हत्या के बाद ही पार्षद के 11 साथियों से पूछताछ की थी। जिसमे कुछ पर संदेह पुलिस को पहले से ही था।

भिलाई और रायगढ़ के हैं आरोपी

पूछताछ में लिए लोगों से जब संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने जांच का एंगल बदलकर (Parshad Murder) तफ्तीश की। जिसमे कुछ संदेहियों के फरार होने की जानकारी मिली। दिनु पाल, पुरुषोत्तम, लोकेश सहित एक और आरोपी को भिलाई और रायगढ़ जिले के अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया। चारों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। सभी आरोपियों को पुलिस दुर्ग लेकर आ गई है।

Read News : कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, संदेहियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

15 नवम्बर को हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 15 नवम्बर को भिलाई के हथखोज के कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की शराब पार्टी और जुआ खेलने के दौरान अज्ञात आरोपियों ने हत्या (Parshad Murder) कर दी थी। मृतक सूरज के पीठ मे गोली के साथ ही चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटे हुए थे। हत्या की इस घटना में पुलिस ने लगभग एक दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *