BREKAING : पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह का निधन, निगेटिव था...

BREKAING : पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह का निधन, निगेटिव था…

नई दिल्ली/ए.। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा  पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह (former union minister jaswant singh passes away) का कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के कारण निधन हो गया है। वे 82 साल के थे और पिछले छह साल से कोमा में थे। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह (former union minister jaswant singh passes away) का रविवार की सुबह 6.55 बजे निधन हो गया। उन्हें जून में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जसवंत सिंह का सेप्सिस के साथ मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था।

निगेटिव था कोविड स्टेटस

कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) की वजह से उनका निधन हुआ। हालांकि उनका कोविड स्टेटस निगेटिव था। जसवंत सिंह राजनीति में आने से पहले भारतीय सेना में मेजर रहे थे। भाजपा की स्थापना करने वाले नेताओं में शामिल जसवंत ने राज्यसभ्भा और लोकसभा, दोनों सदनों में भाजपा का प्रतिनिधित्व किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्त जैसे मंत्रालयों का जिम्मा संभाला।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र से फोन पर बात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की, फिर राजनीति में लंबे वक्त तक जुड़े रहकर अटलजी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग संभाले और वित्त, रक्षा तथा विदेश मामलों के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं। उन्‍हें राजनीति और समाज के विषयों पर अनूठे नजरिए के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा हम दोनों के बीच हुई बातचीत याद रखूंगा।‘

https://youtu.be/UInaOs7b7Zw

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *