Site icon Navpradesh

पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे

Former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, Medicine Reaction, Aiims, admitted, stable condition,

Dr Manmohan Singh

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) को दवा के रिएक्शन (Medicine Reaction) के कारण कल देर रात यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) में भर्ती (admitted) कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतायी (stable condition) गयी है।

एम्स के सूत्रों ने सोमवार को डॉ सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh)की स्थिति को स्थिर बताते हुए कहा कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल की देखरेख में उन्हें रखा गया है। उन्होंने बताया कि डॉ सिंह को बुखार भी है और इसके कारणों की जांच की जा रही है।

डॉ सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh)का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया, नयी दवा के इस्तेमाल से रिएक्शन होने के कारण डॉक्टरों की निगरानी में रखने और ज़रूरी जांच के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था। बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है।

पूर्व प्रधान मंत्री को रविवार देर रात एम्स में कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। सत्तासी वर्षीय डॉ सिंह की 2009 में बाईपास सर्जरी हुई थी। कांग्रेस नेता डॉ सिंह राज्यसभा के सदस्य है।

Exit mobile version