Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की बहू की पंचायत चुनाव में पराजय

Former President Patil Daughter in law Defeat, defeat of pratibha patil daughter in law in panchayat election, navpradesh,

former president patil daughter in law defeat

Former President Patil daughter in law defeat : नाडगांव के पंचायत चुनाव में हुई हार

जलगांव। Former President Patil Daughter in law Defeat : महाराष्ट्र में चल रहे ग्राम पंचायत चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की बहू भी चुनाव हार गई हैं। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति की बहू का अपने निकटतम निर्दलीय उम्मीदवार के जितने ही मत मिले।

लेकिन इसके चलते कराने पड़े लक्क्की ड्रॉ में पाटील की बहू चुनाव हार गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति (Former President Patil Daughter in Law Defeat) पाटील के जिले जलगांव की बोदवड तहसील के नाडगांव के पंचायत चुनाव में पाटील के भांजे विरेंद्र सिंह पाटील की पत्नी रंजनाकौर विरेंद्र सिंह पाटील कांग्रेस पैनल की ओर से उम्मीदवार थीं। उनके विरोध में निर्दलीय योगिता श्रीकृष्ण्ण लसूनकर लड़ रही थीं।

दोनों को 302-302 वोट मिले। जिसके कारण एक उम्मीदवार को विजयी घोषित करने के लिए लक्की ड्रॉ कराना पड़ा। जिसमें निकाली गई चि_ी में रंजनाकौर विरेंद्रसिंह पाटील पराजित हो गईं। रंजनाकौर की हार को कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। नाडगांव ग्रामपंचायत पर आज तक कांग्रेस का परचम था लेकिन 17 जनवरी को घोषित नतीजों में कांग्रेस की पराजय हो गई। इस ग्राम पंचायत में सात सीटें हैं, जिनमें से 6 सीटों पर विरोधी उम्म्ीदवार विजयी हुए हैं। माधुरी गवले यह कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार विजयी हुई हैं।

Exit mobile version