Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: 29 साल से जेल में बंद पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने की…

former pm rajiv gandhi, assassination, convict, nalini, suicide, attempt, navpradesh,

former pm rajiv gandhi assassination convict nalini attempt suicide

नई दिल्ली/ए।  पूर्व प्रधानमंत्री (former pm) राजीव गांधी (rajiv gandhi) की हत्या (assassination) की दोषी (convict) नलिनी (nalini) ने जेल में आत्महत्या (suicide) की कोशिश (attempt) की है। नलिनी 29 साल से जेल में बंद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री (former pm) राजीव गांधी (rajiv gandhi) की हत्या (assassination) की दोषी (convict) नलिनी का जेल में एक कैदी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की। नलिनी अभी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में बंद है।

नलिनी के वकील ने बताया कि जेल में पिछले 29 साल से बंद नलिनी के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उसने खुदकुशी (suicide) करने की कोशिश (attempt) की। उन्होंने बताया कि नलिनी का जिस कैदी के साथ  झगड़ा हुआ था वह भी उम्र कैद की सजा काट रहे है। उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि नलिनी ने इससे पहले आत्महत्या की कोशिश पहले कभी नहीं की। इसलिए इसकी वजह जानने की कोशिश की जा रही है। नलिनी का पति मुरुगन भी राजीव गांधी हत्याकांड में जेल में बंद है। उसने आग्रह किया है कि नलिनी को वेल्लोर से पुझल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए।

Exit mobile version