मुंबई। पूर्व मिस यूनीवर्स (Former miss universe) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का हैदराबाद (Hyderabad) में 19 नवंबर 1975 को जन्म हुआ (Born on 19 November 1975)। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेना (Sushmita Sen) के पिता विंग कमांडर थे उनकी मां ज्वैलरी व्यवसाय में ताल्लुक रखती थी। सुष्मिता सेना पढ़ाई के बाद मॉडलिंग की दुनिया में आई और छा गई।
वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुना गया। धीरे-धीरे सुष्मिता सेन बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया और अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में फिल्म दस्तक से उन्होंने शुरू किया। इस फिल्म ने कुछ खास कमान नहीं दिखाया।
इस बीच बहुत सी फिल्मों में सुष्मिता (Sushmita Sen) ने हाथ अजमाया किन्तु उन्हें कुछ अच्छा रिसपांस नहीं मिला फिर वर्ष 1999 सुष्मिता सेन के करियर के लिये अहम वर्ष साबित हुया । इस वर्ष उनकी ‘बीबी नंबर वन’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। बीबी नंबर वन के लिये सुष्मिता सेन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये सम्मानित किया गया वहीं सिर्फ तुम के लिये इसी श्रेणी में नामांकित किया गया।
वर्ष 2005 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सलमान खान के साथ मैने प्यार क्यू किया जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया। इसके बाद सुष्मिता की कई फिल्में प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हुयी। सुष्मिता सेन की अंतिम हिंदी फिल्म वर्ष 2010 में नो प्रॉब्लम प्रदर्शित हुयी है।इसके बाद सुष्मिता सेन ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित बंगला फिल्म निर्बाक में काम किया। सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है और इन दिनों वह उनकी परवरिश में व्यस्त है।