मुंबई। पूर्व मिस श्रीलंका (Former miss sri lanka) और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस (Bollywood actress Jacqueline Fernandes) का कहना है कि अपने आप को खुश (Happy) रखना सबसे मुश्किल काम (Hardest job) है और परेशान और बिमार रहना सबसे आसान है।
अभिनेत्री जैकलीन (Bollywood actress Jacqueline Fernandes) से पूछा गया कि क्या वह हमेशा खुश दिखाना पंसद करती है और अगर इसके उलट आपका व्यवहार देखा जाए तो आपको क्या मुश्किल होगी।
इस पर अभिनेत्री जैकलीन का कहना है कि हमेशा खुद को खुश नहीं रखा जा सकता है और हमेशा पाजिटिव रहना भी मुश्किल काम है। यदि कुछ चीने आप अपने ढंग से करें तो शायद आप खुश रह सकते है।
किन्तु यह खुशी कुछ पलों या कुछ दिनों तक रह सकती है। जैकलीन (Bollywood actress Jacqueline Fernandes) का मानना है कि मैं कभी किसी के दबाव में आकर अपनी रजामंदी नहीं देती हूं।
हा कुछ लोगों का कहना है कि वह मुझे सीरियसली नहीं लेते है कहते है कि जैकलीन मना नहीं करेंगी।
लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि जब तक मैं चीजे समझ न लूं और उसके बारे में जान न लू तब तक मेरी तरफ से रजामंदी नहीं होती है। जब मैं अपना स्टैंड लेती हूं तो लोगों को यह लगता है कि मैं आसानी से मान जाऊंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हां मेरा एटिट्यूड थोड़ा नरम होने है। इसीलिए लोग मुझे हमके में लेते है।