Site icon Navpradesh

Former Minister’s Wife Left The Community Hall : शकुन डहरिया ने नोटिस के बाद खाली कर दिया भवन

Case Of Occupation Of Community Building :

Case Of Occupation Of Community Building :

रायपुर/नवप्रदेश। Former Minister’s Wife Left The Community Hall : पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया ने निगम के नोटिस के बाद शासकीय भूमि पर बने भवन को खाली कर दिया है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया पर रायपुर के शताब्दी नगर स्थित सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का आरोप लगा था।

पूर्व मंत्री की पत्नी ने भवन के रंगरोगन पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यहां आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। मंत्री होने की हैसियत से डहरिया ने 2020 में कब्जे वाले भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के 2 साल बाद एमआईसी में हस्तांतरण का प्रस्ताव जून 2022 में निगम से पास हुआ।

आलम ये है कि आमसभा में इस मुद्दे पर खूब हंगामा होने के बाद सभापति प्रमोद ने पूर्व मंत्री का नाम चर्चा से विलोपित कर दिया। यहां 50 लाख रुपये से ज्यादा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी टीवी, वार्डरोब, फ्रिज, अलमारी, वाशिंग मशीन, कम्प्यूटर,कंप्यूटर प्रिंटर सहित तमाम वो सुविधाएं हैं।

जांच का निर्देश, जांच समिति गठित

महापौर एजाज ढेबर ने जांच करने और दोषी लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आरोपों की जांच करन के लिए एक कमेटी बनाई है। इधर, जोन-10 ने भी समिति को 72 घंटे के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस दिया है। रविवार को यह मियाद खत्म हो रही है।

गार्डन और सामुदायिक भवन का ये खेल

तेलीबांधा स्थित शताब्दी नगर में सरकारी सामुदायिक भवन पर 2020 में एक सामाजिक संस्था काबिज हो गई। समिति को ये भवन 2022 में हस्तांतरित किया गया। उसी भवन के पास पूर्व मंत्री का बंगला भी है। उनके बंगले के सामने की सरकारी जमीन को बंगले में शामिल कर गार्डन बनाया गया।​​​​​​​

Exit mobile version