-विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा यदि अति हुई तो अफसरों पर कार्रवाई करें
रायपुर/नवप्रदेश। cg vidhan sabha: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा ने स्कूल जतन योजना के स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी। वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि योजना के तहत जो काम शुरू नहीं हुए। इन कामों को शुरू करेंगे या निरस्त करेंगे।
जवाब में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा योजना के तहत 724 कार्य पूर्ण है, 234 कार्य अपूर्ण है। 40 कार्य शुरू ही नहीं हुए। इन 40 कामों का परीक्षण कराकर निर्णय लेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में इस योजना के नाम पर बहुत अति की गई है। एक कमरे के 20 से 30 लाख खर्च किए गए। वहीं विपक्षी विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि यदि कार्यों में अति की गई है इसमें जनप्रतिनिधि का क्या है? तो क्या आपकी सरकार उन अधिकारियों पर कारवाई करेंगे?
मंत्री अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कामों की जानकारी ली जाएगी और परीक्षण के बाद कार्रवाई होगी। वहीं मंत्री अग्रवाल ने कहा यदि कारवाई शुरू करेंगे तो कोई नहीं बचेगा।