Site icon Navpradesh

Former High Commissioner Bisaria’s Disclosure : PM मोदी ने पाकिस्तानी PM से क्यों कहा था..कत्ल की रात है ?

Former High Commissioner Bisaria's Disclosure :

Former High Commissioner Bisaria's Disclosure :

पूर्व हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने अपनी किताब ‘एंगर मैनेजमेंट, द ट्रबल्ड डिप्लोमेटिक रिलेशंस बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान में लिखा है… तब थर-थर कांप रहे थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

नवप्रदेश डेस्क। Former High Commissioner Bisaria’s Disclosure : पूर्व हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने अपनी किताब ‘एंगर मैनेजमेंट: द ट्रबल्ड डिप्लोमेटिक रिलेशंस बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान’ में किया है। पूर्व हाई कमिश्नर ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि PM मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल छोड़ने की हिदायत देते हुए चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा था- कत्ल की रात है, तब थर-थर कांप रहे थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

तनाव के बढ़ते लेवल को देखते हुए इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधी रात फोन करना चाहा। बिसारिया का कहना है कि उन्हें आधी रात इस्लामाबाद में भारत के तत्कालीन हाई कमिश्नर सोहेल महमूद ने फोन किया। बताया कि इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते हैं। इसके बाद बिसारिया ने दिल्ली से बात की। कुछ देर बाद बिसारिया ने महमूद से कहा कि मोदी बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

अगले दिन 28 फरवरी को इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में घोषणा की थी कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जाएगा। इमरान खान ने दुनिया को मैसेज देना चाहा था कि वे शांति चाहते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान डर गया था। अमेरिका, ब्रिटेन के भारत और पाकिस्तान में मौजूद राजदूतों ने भी पाकिस्तान को सतर्क किया था।

Exit mobile version