Site icon Navpradesh

गिरफ्तारी से बचने चिदंबरम ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

former finance, minister chidambaram, inx media money, laundering case,

p chidambaram

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री (former finance minister) पी. चिदंबरम (p chidambaram) ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले (inx media money laundering case) में दिल्ली उच्च न्यायालय (delhi high court) के फैसले के खिलाफ मंगलवार को ही शीर्ष अदालत (supreme court) का रुख किया है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय (high court) के फैसले के बाद चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

हाईकोर्ट ने चिदम्बरम (chidambaram) की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को निरस्त कर दी, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश की बेंच के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करना चाहा, लेकिन तब तक अदालत उठ चुकी थी।

उसके बाद उच्चतम न्यायालय(supreme court) के अधिकारी ने सिब्बल को संबंधित अपील रजिस्ट्रार (न्यायिक) के समक्ष रखने की सलाह दी, जो मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष इसे रखे जाने के संबंध में निर्णय लेंगे। अब चिदंबरम की याचिका का विशेष उल्लेख बुधवार को साढ़े 10 बजे अदालत संख्या-तीन के समक्ष किया जाएगा।
००

Exit mobile version