-बेटे के साथ ईडी कार्यालय में पहुंचे कवासी लखमा
रायपुर/नवप्रदेश। Kawasi Lakhma ed office: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी लखमा से आज ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। पिछली बार भी पूर्व मंत्री लखमा और बेट हरीश से ईडी अधिकारियों ने करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। आज दोनों ही सुबह ईडी दफ्तर पहुंचे। वहीं ईडी कार्यालय पहुंचे हरीश कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि ईडी अपना काम कर रही है।
आपको बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले (Kawasi Lakhma ed office) को लेकर पूर्व मंत्री सहित कई अन्य के घर, फार्म हाउस व कार्यालयों में एक साथ दबिश दी थी। जिसके बाद 3 जनवरी को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा में पूछताछ की गई थी। वहीं ईडी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में डाला था उनको इस छापे में कुछ अहम जानकारी मिली है।