Site icon Navpradesh

Former Education Minister of BJP : PA का कमाल ! 18 महीनों में 3 पदोन्नति और मलाईदार विभाग

Former Education Minister of BJP : Amazing of PA! 3 promotions and creamy departments in 18 months

Former Education Minister of BJP

रायपुर/नवप्रदेश। Former Education Minister of BJP : कांग्रेस की सत्ता व संगठन भले ही यह गाना गाती रहे कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मंत्रियों के किसी भी पीए या ओएसडी को कांग्रेस सरकार के मंत्रियों या सरकार में महत्वपूर्ण पद नहीं दिए जाएंगे, लेकिन ठीक इसके उलट भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे विक्रम उसेंडी के पीए यू रवि पटनायक अपने मूल विभाग सीएसआईडीसी में 18 महीने में तीन पदोन्नति पाने में सफल हो गए हैं।

पीए को डेढ़ साल में 3 पदोन्नति

दिसंबर 2020 में वे सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत थे और 30 मई 2022 में तीन पदोन्नति पाकर विभागीय तौर पर तीन महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हो गए हैं। 30-06-2022 को जारी आदेश के मुताबिक, वे सहायक प्रबंधक (एमआईएस) प्रबंध सूचना प्रणाली, मार्केटिंग के प्रमुख तथा स्थापना शाखा के प्रभारी बन गए।

विभागीय (Former Education Minister of BJP) तौर पर उन्हें पदोन्नत करने के लिए कौशल परीक्षा का एक पाखंड भी रचा गया। 23-06-2022 के आदेश के मुताबिक पदोन्नति हेतु कौशल परीक्षा के आयोजन का सर्कुलर जारी हुआ और बिना परीक्षा के ही पहले 30-05-2022 को पदोन्नति और फिर 03-06-2022 को प्रभार के लिए आदेश भी जारी हो गया।

Exit mobile version