Site icon Navpradesh

पूर्व CM का मोबाइल हैक, अपने ही नेताओं से मांगे 10-10 लाख रुपए

Former CM's mobile hacked, demanded 10-10 lakh rupees from his own leaders

Former CM's mobile hacked

-गुजरात के हैकरों ने हैक किया कमलनाथ का मोबाइल
-कांग्रेस नेताओं को फोन कर मांगे 10-10 लाख रुपये!

भोपाल/नवप्रदेश। Former CM’s mobile hacked: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ का मोबाइल फोन हैक हो गया है। हैकर्स ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया और उनके नंबर से कुछ कांग्रेस नेताओं को कॉल किया किया और 10-10 लाख रुपये की मांग की। क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो हैकर्स को गिरफ्तार किया है। ये दोनों हैकर्स गुजरात के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इन हैकर्स ने कमलनाथ का मोबाइल नंबर हैक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने गोविंद गोयल, विधायक सतीश सरकारवार, इंदौर जिला अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। साथ ही इन हैकर्स ने इन नेताओं से कमलनाथ के नाम पर 10-10 लाख रुपये की मांग की। जब नेताओं को शक हुआ तो उन्होंने दूसरे नंबर पर कमलनाथ से संपर्क किया और इस घटना के बारे में बताया।

जब इन नेताओं ने पैसों की मांग की पुष्टि की तो पता चला कि यह हैकर्स का काम है। कमल नाथ की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को दी गई। इसके बाद हैकर्स को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया। हैकर्स को पकडऩे के लिए गोविंद गोयल के बंगले पर पेमेंट के बहाने बुलाया गया। जब दोनों हैकर्स गोविंद गोयल के बंगले पर पैसे लेने आए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अभी दोनों आरोपी क्राइम ब्रांच की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों हैकर्स गुजरात के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही ये मध्य प्रदेश आए थे।

Exit mobile version