रायपुर/नवप्रदेश। CHHATTISGARH VIDHAN SABHA BUDGET SESSION: प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा उठा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस सरकार में बने प्रधानमंत्री आवास कांग्रेस सरकार में बने लेकिन सत्ता पक्ष ने इसे नकार दिया। इसी प्रश्न के जवाब में मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष को घेरा तो विपक्षी विधायकों ने सदन में हंगामा कर दिया। वहीं पक्ष और विपक्ष तिखी बहस देखने मिली।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CHHATTISGARH VIDHAN SABHA BUDGET SESSION) ने कहा कि पिछले वर्ष के मिले आंकड़ों में भी कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास बनाए है। लेकिन सत्तापक्ष ने इसे नकार दिया। इन सवाल जवाब के बीच पूर्व सीएम बघेल और विजय शर्मा के बीच तेज आवाज में संवाद होता रहा।
- विधानसभा में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए है
- वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी
- विधायक अजय चंद्राकर दो महत्वपूर्ण अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे