-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर को लेकर वे पत्रकारों से चर्चा
रायपुर/नवप्रदेश। Former CM Baghel said in a press conference: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेस के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री बघेल बोले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कानून व्यस्था की स्थिति बहुत खराब है जिसको लेकर हमने विधानसभा में कानून व्यवस्था पर स्थगन लाया था। उसके बावजूद कानून व्यवस्था में कोई बदालव के साथ सुधार नहीं हुआ।
श्री बघेल ने कहा- प्रदेश में आदिवासियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मंत्रियों के परिजनों का वीडियो वायरल हो रहा है। रेत, शराब माफिया को लेकर भाजपा नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है। भाजपा नेताओं को ही पीट दिया जा रहा है। हमारे काफिले को रोककर गुंडागर्दी की गई, एसपी और थानेदार भी गुंडों से डरते हैं।
स्कूल में दुराचार को दबा रही सरकार
श्री बघेल (Former CM Baghel said in a press conference) ने आगे कहा- भिलाई के स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार के मामले में एसपी ने कह दिया जांच हो गई और मामला दबा दिया गया। पास्को के अंतर्गत सबसे पहले एफआईआर दर्ज करनी होती है। लेकिन इस मामले में एफआईआर के बाद जांच होती है, एफआईआर ही दर्ज नहीं की गई। मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में जख्म की पुष्टि हुई है, मामला सरकार की जानकारी में है, फिर भी कार्रवाई नहीं की गई।
प्रिंसिपल का पॉलीग्राफी टेस्ट हो: चौबे
प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- प्रिंसिपल का पॉलीग्राफी टेस्ट क्यों नहीं होना चाहिए? ऐसे प्रकरण की जांच क्या स्कूल के प्रिंसिपल करेंगे। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई तक नहीं कर रही।