Site icon Navpradesh

डॉ. रमन-शराब बंदी ही बापू को श्रद्धांजलि, मंत्री- करेंगे पर गुजरात, बिहार के जैसे नहीं

former chief minister dr raman singh, chhattisgarh, complete liquor ban, mahatma gandhi, real tribute, answer, minister, gujrat and bihar, liquor ban, navpradesh

cg vidhansabha, former cm dr raman sing and minister choubey

रायपुर/नवप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (former chief minister dr raman singh) ने कहा कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में पूर्ण शराब बंदी (complete liquor ban) ही बापू (mahatma gandhi) को सच्ची श्रद्धांजलि (real tribute) होगी। जवाब (answer) में मंत्री (minister) रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्य में गुजरात व बिहार (gujrat and bihar) के जैसे शराब बंदी (liquor ban) नहीं होगी।

दरअसल महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की 150वीं जयंती पर आहूत छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh assembly) के विशेष सत्र (special session) के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्व सीएम रमन सिंह (former chief minister dr raman singh) ने महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के विचारों के बहाने ही प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

राज्य में पूण शराब बंदी (complete liquor ban) का प्रस्ताव लाकर उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में बापू के आदर्शों पर चल रही है तो वह पूर्ण शराब बंदी लागू (implement) करे। इसके जवाब में प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे (minister ravindra chaube) ने कहा कि शराब बंदी सरकार का संकल्प है। लेकिन हम जल्दबाजी में गुजरात व बिहार की तरह शराब बंदी लागू नहीं करेंगे। चौबे ने कहा कि गुजरात मेंं शराब बंदी लागू होने के बावजूद वहां छत्तीसगढ़ से ज्यादा शराब बिकती है। वहीं बिहार में शराब बंदी लागू होने के बावजूद वहां नकली शराब बनती है, जिससे कई लोगों की जान जाती है।

पहले से ही योजनाएं, सिर्फ नाम बदला : डॉ. सिंह

गौरतलब है कि विशेष सत्र केे दूसरे दिन भी सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। डॉ. रमन सिंह (dr raman singh) ने बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा की गई योजनाओं के ऐलान को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंंने कहा कि इन योजनाओं में नया कुछ भी नहीं है। ये योजनाएं राज्य में पहले से ही लागू थी सिर्फ नाम बदला गया है।

Exit mobile version