Site icon Navpradesh

Former BJP MLA : भोजराज नाग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Former BJP MLA : Police arrested Bhojraj Nag

Former BJP MLA

कांकेर/नवप्रदेश। Former BJP MLA : भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें कांकेर जिले के पखांजूर के ताप्ती दुपनिया में पिछले 24 घंटे से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके प्रदर्शन से आंदोलनकारी किसान और बौखला गए।

बताया जा रहा है कि कल देर रात पुलिस के आला अफसर और जवान पखांजूर के विश्राम गृह में पहुंचे और पूर्व विधायक भोजराज नाग को हिरासत में लेते हुए अज्ञात जगह ले गए।

भुगतान किए बगैर भागे व्यापारियों से नाराज किसान

गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व पखांजूर (Former BJP MLA) के कई व्यापारियों जल्द भुगतान करने का आश्वासन देकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से मक्का खरीदा और किसानों को भुगतान न देकर फरार हो गया। जिससे सैकड़ों किसान अपने आप को ठगी का शिकार मानते हुए पखांजुर पुलिस थाना के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।

28 घंटे से बेरिकेट्स लगाकर किया सड़क जाम

पिछले 28 घंटे से किसानों ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर बेरिकेट्स लगाते हुए सड़क जाम कर दिया है। वहीं किसानों के इस जंगी प्रदर्शन में विपक्ष में बैठे तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी सक्रियता बनाते हुए किसानों के साथ डंटे हुए है। बता दें कि पखांजूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुमन राय के खिलाप धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां आरोपित को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिला कर दिया गया है।

मौके पर मौजूद प्रशासन अमला

वहीं दूसरी ओर प्रशासन (Former BJP MLA) के अफसर, तहसीलदार, एडिशनल एसपी भी लगातार आंदोलनकारी किसानों के पास पहुंचकर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से करने और जल्द खत्म करने की अपील कर रही है। प्रशासन के अफसर किसानों को आश्वस्त करने की पूरी कोशिश कर रहे है कि मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है। बावजूद किसान अपनी मांग पर अड़े हुए है कि उन्हें भुगतान कराया जाए।

Exit mobile version