बिलासपुर/नवप्रदेश। Forgery : बिलासपुर में स्थित होटल आनंदा में आइपीएस अधिकारी बनकर रूम बुक कराने वाला युवक कर्मचारियों पर धौंस दिखा रहा था। होटल में व्यवस्था ठीक नहीं है ये कारण बताकर बिना पेमेंट किए जाने लगा था। इस पर होटल कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो युवक से पूछताछ की। इसमें फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि मामला बुधवार की रात का है। होटल आनंदा में रविकांत तिवारी ने रात तीन बजे रूम बुक कराया। उसने खुद का परिचय आइपीएस अधिकारी के रूप में दिया। साथ बताया कि वह पीएमओ आफिस में तैनात है। उसने फर्जी आइडी कार्ड भी दिखाया। आइडी के आधार पर होटल में रूम दे दिया गया। सुबह वह होटल के कर्मचारियों को खराब सर्विस के नाम पर फटकार लगाने लगा।
होटल मैनेजर ने की शिकायत
कर्मचारियों ने इसकी जानकारी मैनेजर को दी। मैनेजर ने युवक से मिलकर रूम के संबंध में बात की। इस दौरान युवक मैनेजर को आईजी को बुलाने की धमकी देने लगा। इसके बाद वह बिना किराया दिए होटल छोड़कर जाने लगा। शंका होने पर मैनेजर ने इसकी सूचना तारबाहर पुलिस को दी। साथ ही युवक को पकड़कर (Forgery) थाने ले आए।
पूछताछ में पता चला कि युवक रायपुर के ब्राह्मणपारा में रहने वाला रविकांत तिवारी है। उसके पास मिला आईपीएस अधिकारी आइडी कार्ड भी फर्जी है। होटल के मैनेजर एसएन मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को धारा 170, 419 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ से सहमा
होटल में कर्मचारियों को धमकाने के बाद युवक वहां पांच हजार रुपय दिए बिना जा रहा था। इस पर मैनेजर युवक को थाने लेकर पहुंच गए। पूछताछ में वह पुलिस कर्मियों को भी आईपीएस होने का धौंस (Forgery) दिखा रहा था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे आईडी कार्ड मांगा। उसने पुलिस को आधार कार्ड दिया। शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आई। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी भाजपा युवा मोर्चा में कार्यकर्ता रहा है। पार्टी नेताओं के नाम पर भी कई जगह वसूली कर चुका है। इसके बाद इसे पार्टी से निकाल दिया गया था।