उत्तराखंड, नवप्रदेश। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती 894 पदों पर हो रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते (Forest Recruitment 2022) हैं।
किसके लिए आरक्षित किए गए कितने पद
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनुसूचित जाति के लिए 164, अनुसूचित जनजाति को 37, अन्य पिछड़ा को 126, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 94, अनारक्षित के लिए 473 पद रखे गए हैं। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सैनिक के लिए 18 पद,अनाथ 24, महिलाओं को 268 दिए गए (Forest Recruitment 2022) है।
ये चाहिए योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं तक की डिग्री होनी चाहिए। प्रादेशिक सेना में कम से कम कम दो वर्ष की सेवा की हो। NCC का ‘बी‘ प्रमाण पत्र अथवा ‘सी‘ प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेमी तो महिला उम्मीदवारों की 150 सेमी होनी चाहिए। सैलरी 21700 रुपये रखी (Forest Recruitment 2022) गई है।
ऐसे होगा चयन
इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। वहीं महिलाओं को चार घंटे में 14 किमी की दौड़ लगानी होगी। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को ही इस पद के योग्य माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।