Site icon Navpradesh

Forest Dept Breaking : वन विभाग ने 29 महिलाओं और 19 पुरुषों को किया गिरफ्तार…जानें

Suspend Breaking: That's why 5 policemen were suspended

Suspend Breaking

महासमुंद/नवप्रदेश। Forest Dept Breaking : बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के आमाकोनी सर्किल के कल कक्ष क्रमांक 155 में कब्जे की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण केंद्र शाला महासमुंद लाया गया।

आज सुबह इनके मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कहा जा रहा है कि इसके (Forest Dept Breaking) बाद सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय में यदि इनका मुचलका होता है तो इन्हें वापस घरों को भेज दिया जाएगा अथवा सभी को जेल भेजा जाएगा।

ग्रामीण पेड़ों को काटकर बना रहे थे मेड़

वन विभाग के एसडीओ यूआर बसंत ने बताया कि आमाकोनी सर्किल के कक्ष क्रमांक 155-221 हेक्टेयर में फैला है। जहां मिश्रित (सेनहा, कर्रा आदि) झाड़ी है। इसके 7 हेक्टेयर में ग्राम फुलझर के ग्रामीण पेड़ों को काटकर मेड़ बना रहे थे। सूचना पर वन अमले ने ग्रामीणों को समझाया। बाद में वन अमले ने 29 महिला और 19 पुरुषों कुल 48 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद लाया। ग्रामीणों के साथ 17 बच्चे हैं। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण 1984 की धारा 1(क) के तहत कार्रवाई (Forest Dept Breaking) की जा रही है।

Exit mobile version