-विदेश मंत्री जयशंकर ने एक किताब के विमोचन समारोह में पाक पर दिया बयान
नई दिल्ली। Foreign Minister S Jaishankar: नई दिल्ली में एक किताब के विमोचन समारोह के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के लिए सबसे जरूरी उसका पड़ोसी देश होता है। दुनिया भारत की ओर देखती है और पड़ोसियों की समस्याओं को देखते है तब ऐसा लगता है कि किसी भी बड़ी समस्या को शांति से निपटाया जा सकता है।
विदेश मंत्री (Foreign Minister S Jaishankar) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत का दौर खत्म हो गया है। पाकिस्तान से कई बार बातचीत की है लेकिन वह समस्या का समाधान करने की जगह आतंकवाद का साथ देता है। पाकिस्तान ने हार सरकारात्मक और नकारात्मक कदम उठाए है।
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकस्तिान से बातचीत का दौर खत्म हो गया है लेकिन अब पाकिस्तान के हर सवाज का जवाब उसी के अंदाज में दिया जाएगा। हम अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान सुधरना ही नहीं चाहता है।