केंद्रीय गृहमंत्री शाह बोले, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 3 महीने में 79 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया
रायपुर/नवप्रदेश। Force Morale High In Bastar : गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने मूछों पर ताव देते हुए घायल जवान ने कहा- सर हम मरने से नहीं डरते, पूरी बहादुरी से लड़े हैं। फ़ोर्स के हमारे साथियों ने 29 को मार गिराया है। बता दें कि BJP की सरकार आने के बाद सभी नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस फोर्स आक्रामक हो गई है। नक्सलियों के खिलाफ एक के बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किए जा रहे हैं। पिछले करीब तीन महीने में जवानों ने 79 नक्सलियों को मार गिराया है।
कल की मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी हुए हैं, जिन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि तीनों की हालत खतरे से बाहर है। मंगलवार देर शाम छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा जवानों से मिलने पहुंचे। तब बेड पर लेटे एक जवान ने अपनी मूंछों पर ताव देकर कहा- सर हम मरने से नहीं डरते, पूरी बहादुरी से लड़े हैं। 29 को मार गिराया है।
यह इस साल का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। ऐसे में नक्सली बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। जिससे अलग-अलग जिलों की पुलिस के रडार पर आ रहे हैं। उन्हें मारने में जवानों को कामयाबी मिल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि दक्षिण में जवानों के आक्रामक होने की वजह से अब नक्सलियों का रुख उत्तर छत्तीसगढ़ की तरफ है। कुछ नक्सली अपना एरिया छोड़कर जा भी चुके हैं।
नक्सलवाद को जल्द खत्म कर देंगे- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक मोदी सरकार के नेतृत्व और छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 3 महीने में 80 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। 125 से ज्यादा अरेस्ट किए गए हैं। वहीं 150 से ज्यादा माओवादियों ने सरेंडर किया है।