Site icon Navpradesh

For The Current Kharif Season : छत्तीसगढ़ में 9.57 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद किसानो को वितरित

For The Current Kharif Season :

For The Current Kharif Season :

लक्ष्य के विरूद्ध 70 प्रतिशत खाद का हो चुका वितरण

रायपुर/नवप्रदेश। For The Current Kharif Season : प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 15 जुलाई 2024 की स्थिति में किसानों को 9 लाख 57 हजार मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं,जो लक्ष्य का 70 प्रतिशत है।

वितरित किए गए उर्वरक में 4 लाख 56 हजार 319 मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 23 हजार 600 मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख 13 हजार 544 मीट्रिक टन एनपीके, 33 हजार 372 मीट्रिक टन पोटाश तथा एक लाख 15 हजार 590 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण शामिल है।

चालू खरीफ सीजन के लिए राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 13 लाख 68 हजार मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक 13 लाख 48 हजार मीट्रिक टन का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 9.57 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।

किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Exit mobile version