काठमांडू/नवप्रदेश। फुटबॉल (football) में भारत (india) को बड़ी सफलता (big sucess) मिली है। भारत (india) ने बांग्लादेश (bangladesh) को रविवार को 2-1 से हराकर (defeating) पहली बार (first time) सैफ अंडर-18 फुटबॉल चैंपियनशिप (saff under-18 football championship) का खिताब जीत लिया।
विक्रम प्रताप सिंह और रवि बहादुर राणा के दोनों हाफ के एक-एक गोल की मदद से भारत (india) ने यह सफलता हासिल की। विक्रम ने दूसरे ही मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई जबकि बांग्लादेश ने 40वें मिनट में यासीन अराफात के गोल से बराबरी हासिल कर ली। राणा ने मैच के इंजरी समय के पहले मिनट में 30 गज की दूरी से भारत के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया। प्रमुख कोच फ्लॉयड पिंटू ने टीम के खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को जीत का श्रेय दिया। भारत के निंतोइनगांबा मितेई को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
प्रफुल्ल पटेल ने दी टीम को बधाई
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। भारतीय फुटबॉल (indian football) के लिए यह तिहरी खुशी का समय है। भारतीय अंडर-16 टीम ने पिछले सप्ताह एएएफसी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। भारत अंडर-15 टीम ने अगस्त में बंगलादेश को हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप का खिताब जीता था।