Site icon Navpradesh

Food Storage Next 25 Years : घर में जमा किया अगले 25 साल तक का राशन, अखिर क्यों किया इस महिला ने ऐसा, जानें पूरा मामला

Food Storage Next 25 Years,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक महिला का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। जहां महिला ने अपने घर के बेसमेंट में ‘एंटी न्‍यूक्लियर बंकर’ बनाया। जिसमें अगले 25 साल तक का खाना जमा है।

साथ ही कुछ हथियार भी (Food Storage Next 25 Years) हैं। इस तैयारी में पूरे 13 लाख से ज्यादा रूपए खर्च हुए हैं। अमेरिका की रहने वाली रोवन मैकेंजी ने वीडियो में बताया कि इसके लिए वह दो सालों से तैयारी कर रही (Food Storage Next 25 Years)  हैं।

आखिर ऐसा क्‍यों किया? इसके पीछे की रोवन ने कहानी बताई। उन्‍होंने कहा- व्‍लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले की चेतावनी दी थी। इसके बाद से ही उन्‍होंने अपनी अलमारियों में जरूरी सामान जमा करना शुरू कर दिया (Food Storage Next 25 Years) था। उन्‍होंने चावल और फलियों को इकट्ठा करना शुरू किया, फिर यह भी सीखा आखिर इन्‍हें कैसे लंबे समय तक सुरक्षित रखें। 

रोवन ने घर के बेसमेंट में बंकर बनाने का फैसला किया। इसको बनाने की लागत करीब 7 लाख रुपए आई। उनका दावा है कि इस बंकर में उन्‍होंने 25 साल तक खाने के लिए सामान जमा किए हैं।

रोवन ने हथियारों पर भी खर्चा किया है, ताकि आकस्मिक स्थिति में इनका भी इस्‍तेमाल कर सकें। कुल खर्चा 13 लाख रुपए से ज्‍यादा का आया।

Exit mobile version